जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बरगी नहर से बहती आ रही थी लाश नुनसर में मिली

जबलपुर यश भारत/
नुनसर पुलिस चौकी के अंतर्गत आज उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब ग्रामीणों ने एक युवक की लाश को नहर बहते हुए देखा बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से लाश को निकलवा कर प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी में बताया कि आज दोपहर बाद सूचना प्राप्त हुई की एक अज्ञात 25 -30 वर्षीय युवक की लाश बरगी नहर की ओर से बहती आ रही थी लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह करीब 5 दिन पुरानी है बदन में पीले कलर की शर्ट एवं काला पेंट है जो नावखेड़ा एवं बिलखरवा गांव के बीच नहर में मिली है पुलिस द्वारा इसकी पहचान के लिए आसपास के ग्रामीण एवं कंट्रोल रूम को सूचना दी गई है/







