A To Tours And Travels के नाम साइबर फ्राडः इंस्टाग्राम आईडी में अनजान शक्स बेच रहा है कम दामों में टिकट

जबलपुर, यशभारत। साइबर की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है, अब हर कोई फेक आईडी बनाकर सीधे साधे लोगों को ठग रहा है। ताजा मामला ए टू टूर्स एंड ट्रेवल्स से जुड़ा इस नाम पर एक अनजान शक्स ने इंस्टाग्राम आईडी बनाई और कम दामों पर लोगों को टिकट देने का वादा करके ठग रहा है। ए टू टूर्स एंड ट्रेवल्स के जान-पहचान के लोगों ने जब संचालक को फोन करके इसकी जानकारी दी उनके होश उड़ गए उन्होंने तत्काल साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ए टू टूर्स एंड ट्रेवल्स के संचालक अकलंक दीपू जैन ने साइबर थाना प्रभारी को शिकायत करते हुए बताया कि किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम में ए टू टूर्स एंड ट्रेवल्स के नाम से फेक आईडी बनाई है। व्यक्ति द्वारा लोगों को कम दामों में टूर की टिकट उपलब्ध कराने का वादा किया जा रहा है जब व्यक्ति इनके चंगुल में फंस जाता है तो वह अपना फोन नंबर बंद कर लेता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बहुत से उसके परिचितों के लोगों ने फोन कर बताया कि धोखेबाज व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम आईडी में एक फोन नंबर दिया गया उस पर संपर्क करने पर वह व्हाटएसप चैट करता है वहां से कम पैसों में टिकट दिलाने को कहकर पैसे डलवाता है फिर फोन बंद कर लेता है।
कई लोगों के साथ हो चुकी धोखाधड़ी
शिकायतकर्ता ने बताया कि बहुत से लोगों के साथ ए टू टूर्स एंड ट्रेवल्स के नाम पर धोखाधड़ी हो चुकी है। इंस्टाग्राम फर्जी आईडी बनाकर उसके नाम का दुरूपयोग किया जा रहा है इससे उसकी छवि खराब हो रही है। शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी साइबर से फ्रॉड को दबोचने का निवेदन किया है।