सीआरपीएफ के सिपाही ने फांसी लगाकर जान दी

सीआरपीएफ के सिपाही ने फांसी लगाकर जान दी
-बच्चों को डांटने-पीटने पर पत्नी ने किया था विरोध, मां ने जताई थी नाराजगी
भोपाल, यशभारत। बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ कैम्प में रहने वाले एक सिपाही ने बीती रात अपने क्वाटर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उन्होंने पढ़ाई को लेकर अपने बच्चों को डांट लगाते हुए पिटाई कर दी थी, इसी बात को लेकर पत्नी ने विरोध जताया और मां ने फोन पर नाराजगी जताई थी। इसी बात से दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसआई अमोल शर्मा ने बताया कि मूलत: गुणगांव हरियाणा निवासी महेश कुमार पुत्र बाबूलाल(43) सीआरपीएफ में आरक्षक(बिगुलर)थे और इन दिनों जालंधर में पदस्थ थे। बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ कैम्प में अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ रहते थे। इन दिनों वह अपने परिवार के पास आए हुए थे। कल रात उन्होंने शराब के नशे में 12 वीं में पढऩे वाले बेटे और कक्षा सातवीं में पढ़ाई करने वाले बेटी को पढ़ाई-लिखाई को लेकर जमकर डंट लगाई और पिटाई कर दी। इस बात को लेकर पत्नी ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया, क्योंकि अगली सुबह बच्चों को पेपर था। इसके साथ ही पत्नी ने अपनी सास को कॉल कर पति द्वारा बच्चों की पिटाई की शिकायत की दी। इस पर मां ने भी नाराजगी जताई थी। रात करीब साढ़े दस बजे आरक्षक महेश ने अपने कमरे में जाकर पंखे से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने पर लोगों ने उन्हें एम्स पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मर्ग कामय कर मामले की जांच कर रही है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी-
रातीबड़ थाना पुलिस ने बताया कि पानी की ठंकी के पास डीपीएस झुग्गी निवासी सिमोन लारेंस पुत्र लारेंस जॉन(23) मेहनत-मजदूरी करता था। कल उसने अपनी झुग्गी के किचन में टीन शेड के पाइप से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम पीएम के बाद शव परिनजोंं को सौंप दिया है। परिजनों के बयान के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सडक़ हादसे में युवक की मौत-
कोहेफिजा थाना क्षेत्र में कल हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। हेडकांस्टेबल मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अर्जुन वार्ड गांधी नगर निवासी शाहिल पुत्र सरीफ खान(25) मजदूरी करता था। कल शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने दोस्त के साथ बाइक से व्हीआईपी रोड खानूगांव से गुजर रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार कर घायल कर दिया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल शाहिल को उसका दोस्त हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर कुछ देर चले उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव मर्चुरी में रखा दिया। आज पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं घायल दोस्त के बयानों से हादसे के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।







