सम्मेद शिखर की पवित्रता पर संकट , पर्यटन स्थल बनाए जाने का नोटिफिकेशन जैन समाज आक्रोशित, निकाला मौन जुलूस,सौंपेगा ज्ञापन
https://youtu.be/PYjQGDUqocohttps://youtu.be/PYjQGDUqoco
जबलपुर, यशभारत। झारखंड के गिरिडीह स्थित सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाए जाने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जैन समाज सड़कों पर उतर आया है। देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आज जबलपुर में भी सकल जैन समाज विरोध जता रहा है। आज सुबह जैन समाज के हजारों लोग एकत्रित होकर पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और जबलपुर, कटंगी, पाटन, सिहोरा तहसील में अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा है और मौन रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।
जबलपुर शहर में झारखंड सरकार द्वारा सम्मेद शिखर पर्यटन स्थल बनाए जाने के प्रस्ताव को लेकर जहां उग्र प्रदर्शन किया जा रहा तो वही कटंगी में जैन समाज के दौरान तीर्थ बचाओ रैली निकाली जाएगी यह मौन जुलूस होगा। जैन समाज के लोगों का कहना है कि पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों कि निर्वाण स्थली है जिसको झारखंड सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया जा रहा है।
झारखंड सरकार के विरोध में जबलपुर की पाटन और सिहोरा तहसील में भी सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का विरोध देखा जा रहा। पाटन में बड़े मंदिर से जैन समाज का मौन जुलूस निकालेगा जो कि तहसील कार्यालय पहुंचेगा और यहां पर एसडीएम को समाज के लोग ज्ञापन देंगे, इस दौरान विरोध स्वरूप जैन समाज के लोग अपने प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे, वहीं अंचल की चार तहसील सिहोरा,मझौली, बहोरीबंद और पान उमरिया के सकल जैन समाज ने भी झारखंड सरकार का विरोध किया है।
सम्मेद शिखर की पवित्रता पर संकट से जैन समाज में रोष व्याप्त है। जिसका देश और प्रदेश स्तर पर प्रत्येक नगर, ग्राम, शहर में विरोध प्रारंभ हो गया है।श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा जबलपुर के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन, अनिल जैन (गुड्डा), वरिष्ठ समाज सेवी सतेन्द्र जैन जुग्गू, सतीश जैन वर्धमान, सुजीत जैन भाऊ प्रदीप जैन अमित जैन पड़रिया ने बताया कि 15 जनवरी 2022 को पारसनाथ पर्वतराज पर हजारों लोगों की भीड़ ने पर्वतारोहण किया और तीर्थंकर भगवान के मोक्ष चरण पर जूते चप्पल पहनकर, खाते पीते फोटो खिंचवाई। संपूर्ण क्षेत्र में खाद्य सामग्री सहित अवांछनीय सामग्री फैलाकर क्षेत्र की पवित्रता को खंडित किया। पूज्यनीय क्षेत्र पर अशोभनीय हरकतें भी देखने को मिली।
सम्मेद शिखर की पवित्रता पर संकट से जैन समाज में रोष व्याप्त है। जिसका विश्व स्तर पर प्रत्येक नगर, ग्राम, शहर में विरोध प्रारंभ हो गया है। संस्कारधानी जैन समाज ने आज विशाल आंदोलन के तहत मौन जुलूस निकाला , जिसका शुभारंभ कमानिया गेट से हुआ विशाल आंदोलन रैली कमानिया गेट, लार्डगंज थाना, सुपर मार्केट, मालवीय चौक के रास्ते से जुलूस आगे बढ़कर ज्ञापन सौंपेगा और पुन: अंधेरदेव के मार्ग से बड़ा फुहारा पहुंचकर जुलूस का समापन होगा। इस आंदोलन में जैन समाज की सभी शाखायें सामूहिक रूप से शामिल हुईं।