CRIME NEWS JABALPUR, मेरे प्रेमी से मुझे क्यों जुदा किया, क्या कसूर था मेरा : मैहर में नाबालिग से शादी रचाकर भरी मांग , पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने दो दिन से घर से गायब 17 वर्षीय किशोरी को दस्तयाब कर लिया। किशोरी को शादी का झांसा देकर, शोहदा अपने साथ भगाकर मैहर मंदिर ले गया जहां उसकी मांग भरकर शादी रचा ली और कजरवारा में उसके साथ संबंध बनाए । इधर, किशोरी के गायब होने के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। दस्तयाब हुई किशोरी इस दौरान चीख चीखकर, पुलिस से कार्रवाई रोकने की गुहार लगाती रही। उसका कहना था कि उसके पति से उसे क्यो जुदा किया जा रहा है। जिसे परिजनों ने बमुश्किल सम्हाला।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता अपनी बुआ के यहां आई हुई थी, तभी आरोपी ने अपने प्रेम के झांसे में लेकर किशोरी को घर से अगवा कर लिया। जब घर में किशोरी नहीं मिली तो परिजन सकते में आ गए और थाने पहुंचे। जहां थकहार कर परिजनों ने पुलिस को अपनी व्यथा बताई। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी तो सुराग मिल गया।
युवक पेशे से है सफाई कर्मी
आरोपी 22 वर्षीय युवक पेशे से सफाई कर्मी है। जिसने किशोरी का अपहरण कर कजरवारा ले गया। जहां दो दिनों तक रखकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। इस जब आरोपी भी घर से गायब मिला तो पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद मोबालइ ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी को दबोचकर, किशोरी को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द करते हुए मामले में धाराओं का इजाफा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।