CRIME NEWS JABALPUR, झूलते तारों से टकराया ट्रक : जीजा साले को लगा करंट, इलाज के दौरान साले की मौत, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत कटंगी रोड में देर रात ट्रक चालक जीजा अपने साले के साथ सालीबाड़ा आ रहा था, तभी अचानक कटंगी रोड पर ट्रक झूलते हुए तारों से टकरा गया। जिससे विस्फोड़ हुआ और चिंगारी निकली। इस दौरान जीजा और साले भी करंट की जद में आ गए। लेकिन दूसरे ओर बैठे साले को तार टच कर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मची चीख पुकार के बीच गंभीर रुप से झुलसे साले को तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार मेडिकल पहुंचे धनसिंग भलावी ने बताया कि उसका छोटा भाई भगतराम मरावी 27 साल गंगई का निवासी है। जो टावर कॉलोनी छपारा स्थित जिओ के टॉवर में कर्मचारी है।
जीजा के साथ आया था घूमने
पीडि़त भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई जीजा के साथ जबलपुर घूमने आया था। जीजा पेशे से ट्रक चालक है। देर रात दोनों वाहन में आ रहे थे। तभी कटंगी रोड पर ट्रक तारों से टकरा गया।
झुलस गया साला
पीडि़त ने बताया हादसे के दौरान उसका छोटा भाई बुरी तरह झुलस गया था। जिसे तत्काल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।