जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, एफबी, प्यार और धोखा : कोर्ट मैरिज के बहाने होटल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म : छिन्दबाड़ा से लाकर जबलपुर में कि ज्यादती
-आरोपी फरार, पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छिन्दबाड़ा की युवती को सतना के युवक ने पहले तो एफबी से अपने प्रेम के जाल में फंसाया और जबलपुर में होटल में लाकर उसके साथ ज्यादती कर फरार हो गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28 वर्षीय युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि सिवनी निवासी युवक से उसकी जान पहचानहुई। जिसके बाद दोनेां की फोन पर बातें होने लगीं। इसी बीच आरोपी युवक ने उससे प्रेम विवाह का प्रस्ताव रखा और कोर्ट मैरिज करने की बात कही। वह उसके झांसे में आ गयी। जिसके बाद युवक ने उसे जबलपुर बुलाया और होटल में उसके साथ ज्यादती की और अब विवाह करने से मुकर गया। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।