जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, फुल्की खा रहे युवक को घोंप दी चाकू : जांघ में किए ताबड़तोड़ वार

also reed…http://जबलपुर में बाल सुधार गृह की जमीन कब्जा मुक्त
जबलपुर, यशभारत। थाना गढ़ा अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर फुल्की खा रहे एक युवक से जमकर गालीगलौच करते हुए आरोपी ने जांघ में ताबड़तोड़ चाकु से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि शुभम रजक 23 वर्ष निवासी गुरूदेव कालोनी सूपाताल ने बताया कि देशी शराब दुकान के सामने प्रेमनगर गढ़ा में फ ुल्की ठेले में फु ल्की खा रहा था तभी शराब दुकान के पास कबाड़ में काम करने वाला सुमित वंशकार आया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो चाकू से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया।