जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

CRIME : मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्त,14 बाइक जप्त

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सिवनी|   जिले की छपारा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।जिनसे चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद की है।छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने आज शाम को जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक व्यक्ति मढी ग्राम में है।

 

जिसके बाद छपारा पुलिस ने पंकज पटेल निवासी मढी थाना आदेगाँव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।जिसने अपने अन्य साथी अभिषेक भलावी,गोविन्द परते,लक्ष्मण पटेल,राजा पटेल एवं सत्यम के साथ थाना छपारा,बंडोल,आदेगाँव,अमरवाडा जिला छिन्दवाडा एवं नैनपुर जिला मण्डला से 14 मोटर सायकिले चोरी करना कबूल किया। जिसके बाद 14 मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार:-

(1) पंकज पटेल पिता रामकरन पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम मढी थाना आदेगाँव जिला सिवनी।

(2) अभिषेक भलावी पिता गुरूप्रसाद भलावी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मढी थाना थाना आदेगांव जिला सिवनी।

(3) गोविन्द परते पिता शेवदीन परते उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बाम्हनवाडा थाना घंसौर जिला सिवनी।

( 4) लक्ष्मण पटेल पिता राजाराम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम आदेगाँव थाना छपारा।

(5) नीरज वर्मा पिता हरिदयाल वर्मा उम्र21 वर्ष निवासी ग्राम खुर्सीपार थाना छपारा जिला सिवनी।

(6) राजा पटेल पिता तामसिंह पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जलतरा चौकी पिण्डरई थाना नैनपुर जिला मण्डला।

फरार आरोपी सत्यम पटेल निवासी ग्राम बाम्हनवाडा की तलाश की जा रही है।

 

ज़ब्ती की गई मोटरसाइकिल के नम्बर:-

(1) मोटर साईकिल क्रमांक MP 28 ZG 9314

(2)मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एमएन

(3)मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एमएन

(4) मोटर सायकल क्रमांक एमपी 22 एमपी 0825

(5) मोटर सायकल क्रमांक एमपी 22जेडसी4414

(6)मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी22एमपी5761

(7) मोटर सायकल क्रमांक एमपी22एमएन4865

(8) मोटर सायकल क्रमांक एमपी22एमएन7644

(9) मोटर सायकल क्रमांक MP22MG9749

(10)मोटर सायकल क्रमांक MP20MP0201

(11)मोटर सायकल क्रमांक MP28NC0362

(12) मोटर सायकल क्रमांक एमपी20एमबी5653

(13)मोटर सायकल क्रमांक एमपी51एमसी6552

(14) मोटर सायकल क्रमांक MP5INH1169 है। इनकी कीमती 6,30,000 रुपये है।

 

कार्यवही टीम में ये रहे शामिल:-

इस कार्यवाही में छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश डेहरिया,भुजबल सिंह प्रजापति,मुकेश उपाध्याय, देवेन्द्र जायसवाल (सायबर सेल सिवनी),प्रधान आरक्षक जयसिंह बघेल,जयेन्द्र बघेल,आरक्षक आशीष चौहान रवि बहेटवार,गजेन्द्र समरिते,रामरनेश कैथवास,अकलेश डहरवाल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu