Creta की हेकड़ी निकाल देगी अब Toyota की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स और बेजोड़ मजबूती के साथ जाने इसकी कीमत

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Creta हेकड़ी निकाल देगी अब Toyota की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स और बेजोड़ मजबूती के साथ जाने इसकी कीमत अब कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी (Toyota Raize) पेश हो सकती है, अभी टोयोटा ने हाल ही में भारत की इस एसयूवी का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है, जी हाँ खबरों की मानें तो टोयोटा रेज न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह एसयूवी पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है। लेकिन अब बहुत जल्द आपके मार्केट में भी नजर आ सकती है ये लक्झरी कार आइये जानते है इसके बारे में जानकारी,,
Creta हेकड़ी निकाल देगी अब Toyota की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स और बेजोड़ मजबूती के साथ जाने इसकी कीमत

Toyota Raize SUV का होगा अब शक्तिशाली इंजन
आपको बता दे की Toyota Raize को 1.0 लीटर टर्बो CVT और 1.2-लीटरG CVT इंजन दिया है। हालांकि, भारतीय बाजार यह मारुति ब्रेजा वाले 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। यह इंजन 100.6 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है।
Toyota Raize SUV प्रीमियम वाले होंगे अब फीचर्स
Toyota Raize का बाहरी लुक थोड़ा अलग बताया जा रहा है। इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल, नया बम्पर, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और पूरी तरह से नया रियर सेक्शन दिया है। इस कार में आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते है। कंपनी कार को अपने अनुसार नए रंग और उपकरणों के साथ पेश कर सकती है।
यह भी पढ़े :- टाटा और महिंद्रा को टक्कर देने आ रही है Hyundai की शानदार कार, दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल
Toyota Raize SUV कब होगी पेश
टोयोटा ने भारतीय मार्केट में Raize का केवल ट्रेडमार्क ही रजिस्टर किया है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं किया है, कई बार वाहन कंपनियां किसी कार मॉडल को मार्केट में सुरक्षित करने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर करवा देती हैं। तो बहुत जल्द अब टोयोटा कम्पनी इस कार को मार्केट में पेश कर सकती है।