किराए से लेकर किराने तक क्रेडिट कार्ड का होगा अब यूज़, रिवॉर्ड पॉइंट से यूथ इससे करेगा खूब कमाई जाने क्या होगा अब इसका कारोबार

किराए से लेकर किराने तक क्रेडिट कार्ड का होगा अब यूज़, रिवॉर्ड पॉइंट से यूथ इससे करेगा खूब कमाई जाने क्या होगा अब इसका कारोबार भारत में क्रेडिट कार्ड से खर्च करने चलन अब लगातार बढ़ते जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के डेटा की मानें तो मई महीने में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च का एक नया रिकॉर्ड आ चूका था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट से यूथ अब बहुत कमी कर रहा है, इसलिए बहुत से ऐसे खर्चे भी अब क्रेडिट कार्ड से किये जाते है।
किराए से लेकर किराने तक क्रेडिट कार्ड का होगा अब यूज़, रिवॉर्ड पॉइंट से यूथ इससे करेगा खूब कमाई जाने क्या होगा अब इसका कारोबार

क्रेडिट कार्ड का यूज़ आप कहा करते हो
जी हां, कभी शॉपिंग करने के लिए लग्जरी की तरह इस्तेमाल होने वाला क्रेडिट कार्ड यूज़ करते जा रहे है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज मुताबिक मई के महीने में लोगों के क्रेडिट कार्ड से खर्च के मासिक औसत में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। साथ ही इसमें घर का किराया भरने या बाजार से किराना लाने का खर्च डेबिट माध्यम से किया करते थे, लेकिन भारत में रिटेल के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट नेटवर्क का विस्तार होने लोग जहां किराने का बिल क्रेडिट कार्ड से भर रहे हैं।
किराए से लेकर किराने तक क्रेडिट कार्ड का होगा अब यूज़, रिवॉर्ड पॉइंट से यूथ इससे करेगा खूब कमाई जाने क्या होगा अब इसका कारोबार

रिवॉर्ड पॉइंट का फायदा मिल रहा है लोगो को
यूथ के बीच इस तरह से क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का चलन काफी देखने को मिल रहा है। साथ ही इसमें कमाई भी हो रही है। साथ में सबसे ज्यादा फायदा लोगों को कार या होम लोन लेने के वक्त मिलता है।यदि आपके क्रेडिट कार्ड को-ब्रांडेड है यानी बैंक ने किसी खास ब्रांड के साथ टाई-अप करके कार्ड जारी किया है, तो एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट का फायदा भी लोगों को मिलता है।
किराए से लेकर किराने तक क्रेडिट कार्ड का होगा अब यूज़, रिवॉर्ड पॉइंट से यूथ इससे करेगा खूब कमाई जाने क्या होगा अब इसका कारोबार

देश में क्रेडिट कार्ड से खर्च का बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड
आरबीआई का लेटेस्ट डेटा कहता है कि मई में देश के अंदर क्रेडिट कार्ड से किया जाने वाला खर्च 1400 अरब रुपये के आंकड़े के पर गया है। देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड HDFC Bank के हैं। इनकी संख्या 1.81 करोड़ है। इसके बाद नंबर आता है SBI Card का जिसने मार्केट में 1.71 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ICICI Bank है और चौथा नंबर Axis Bank का है।
यह भी पढ़े :-
FD पर ये बैंक दे रहा 55 महीने पर बंपर ब्याज, निवेश करने वालो लोगो की लग चुकी है लाइन, जाने पूरी खबर
किराए से लेकर किराने तक क्रेडिट कार्ड का होगा अब यूज़, रिवॉर्ड पॉइंट से यूथ इससे करेगा खूब कमाई जाने क्या होगा अब इसका कारोबार