यश भारत फालोअप -कोतवाली में बयान बदलने की कीमत 50 हजार ,दाने को बता दिया छर्रा, पूर्व मंत्री के आफिस में लगी क्लास , मछरहाई गोलीकांड का मामला
जबलपुर यश भारत।कोतवाली थाना अंतर्गत पिछले दिनों मछरहाईमें हवाई फायर की घटना को लेकर फुहारा बाजार क्षेत्र में दबी जवान में चर्चा का माहौल बना हुआ है जिसमें कि व्यापारी और रहवासियों का कहना है कि खुले तौर पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है वहीं दूसरी तरफ थाने क्षेत्र के ही पुलिस कर्मचारियों द्वारा मामले में समझौता कराने का कार्य किया जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस इस बात को नाकारते हुए जांच जारी रखने की बात कर रही है ।पुलिस का कहना है हमारे द्वारा अभी जांच चल रही है जनता की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। विदित हो कि पिछले 15 दिनों से मछरहाई दुर्गा मंदिर के सामने एक बाड़े में फड़ संचालित हो रहा था जिसके बाद दो दोस्तों में फायरिंग की घटना सामने आई थी परंतु अभी तक पुलिस द्वारा इस घटना में कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बदल गये बयान-पुलिसिया सूत्रों के अनुसार पूरे मामले में जहां एक तरफ बंदूक के दाने चलाए गए थे ,वहीं दूसरी तरफ बयान में इन दानों को बदलकर छर्रे चलाने की बात कही गई है अर्थात भूरा सराफ के बयान पुलिस द्वारा बदल दिए गए हैं ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिसके एवज में थाने द्वारा मोटी रकम ली गई है अर्थात फरियादी के बयान बदलकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
पूर्व मंत्री के आफिस में लगी लताड़-मामले में सबसे बड़ा विवादित एंगल पूर्व मंत्री का है पिछले दो दिनों से जब यश भारत द्वारा मामले का खुलासा किया गया जिसमें पूर्व मंत्री का नाम सामने आया था इसके बाद दोनों युवकों को बुलाकर बीती रात पूर्व मंत्री गुट द्वारा मामले में जमकर क्लास ली गई है। जिसके चलते फरियादी मामले से बैक आउट हो गया है।
क्षेत्र में फैला डर-जिस प्रकार से इन अपराधियों द्वारा हवाई फायर किया गया और उसके बाद पुलिस द्वारा चंद पैसों की खातिर मामले में जनता की सुरक्षा से समझौता कर लिया गया ,उसके बाद फुहारा बाजार , मछरहाई हाई समेत पूरे क्षेत्र में एक डर का माहौल फैला हुआ है। सभी के मन में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर आशंका पैदा हो गई है ।व्यापारियों का तो कहना है जिस प्रकार से बदमाश खुले तौर पर गोली चला रहे हैं और उसके बाद पुलिस मामले को इस प्रकार से इंटरचेंज कर रही है जिससेअपराधियों के तो हौसले आगे भी बुलंद होते रहेंगे और कोई भी गुंडा बदमाश क्षेत्र में इसी प्रकार से फायर करता रहेगा।