HIGH CORUT NEWS JABALPUR- आजीविका मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर दायर जनहित याचिका मेंं हाईकोर्ट ने शासन को दिए निर्देश जांच रिपोर्ट पर तत्काल करें कार्यवाही
जबलपुर यशभारत। मध्य प्रदेश आजीविका मिशन के डायरेक्टर ललित मोहन बेलवाल तथा सुषमा रानी शुक्ला सहित कई आला अधिकारियों द्वारा किए गए करोड़ों के भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के संबंध में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में भूपेंद्र कुमार प्रजापति द्वारा जनहित याचिका दायर करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा दुर्ग नियुक्त की गई शासकीय राशि वसूल कर शासकीय खजाने में जमा कराने एवं दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की राहत चाही गई थी याचिकाकर्ता ने याचिका में
उल्लेखित तथ्यों के समर्थन में वरिष्ठ आईएएस नेहा मराव्या द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को मुख्य आधार बनाया गया था उक्त जांच रिपोर्ट में जांच अधिकारी द्वारा एम एल बेलवाल सहित कई आला अधिकारियों पर भारतीय दंड संहिता के तहत गंभीर अपराध की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु मध्यप्रदेश शासन को जांच रिपोर्ट मई 2022 में प्रेषित की गई जिस पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा
ALSO REED-JABALPUR NEWS- मझौली में अधेड़ बका लेकर मचा रहा था आतंक पुलिस ने दबोचा
दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई एक जनहित याचिका की आज जस्टिस शील नागू एवं जस्टिस डी डी बंसल की खंडपीठ द्वारा सुनवाई की गई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट द्वारा मध्यप्रदेश शासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए की समय सीमा के अंदर उक्त जांच रिपोर्ट के अनुरूप दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें तथा याचिका अंतिम निराकरण करने हेतु सुरक्षित रख ली गई है याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी बनाए प्रसाद साह एवं अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने की।