कोरोना का बीएफ.7 कर सकता है परेशान- जबलपुर में भी अलर्ट पर आया प्रशासन
https://youtu.be/6MF5cIiDWQwhttps://youtu.be/6MF5cIiDWQw
जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना का काला साया सबसे लम्बे समय तक झेलने वाले जबलपुर शहर में अब कोरोना के बीएफ की दशहत बढ़ रहे है. कोरोना के बीएफ.७ वैरिएंट की दस्तक के बाद प्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई है. जबलपुर में भी कोरोना के बीएफ.७ वैरिएंट को लेकर प्रशासन ने अहतियाती कदम उठाना शुरु कर दिये हैं. मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी होने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी संभागों को रैपिड एंटीजन किटो के अलावा अन्य जरूरी उपकरण भेजने का सिलसिला शुरू भी कर दिया है। जबलपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना का बीएफ.७ वैरिएंट भी सार्स कोविड का ही म्यूटेशन है. बीएफ.७ वैरिएंट के बढ़ते फैलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना का प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि फिलहाल स्थानीय स्वास्थ्य महकमा केंद्र और राज्य सरकार से भेजे जाने वाले निर्देशों का इंतजार कर रहा है।
जबलपुर में सेम्पलिंग हुई तेज……
मध्य प्रदेश में कोरोना के सिर्फ ७ एक्टिव मामले में है जो भोपाल व खंडवा में है. जबलपुर की बात की जाए तो यहां पर कोई भी एक्टिव केस नहीं है इसके बाद भी पूरी सावधानी बरती जा रही है. जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सेम्पलिंग की जा रही है ताकि समय रहते इलाज किया जा सके.
हर दिन एक सैंकड़ा सैम्पलिंग………….
जबलपुर की बात की जाए तो यहां पर प्रतिदिन ९० से १०० लोगों के सेम्पलिंग की जा रही है अभी तक कोरोना का कोई एक्टिव मामला नहीं है. जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. अभी तक जबलपुर में कोरोना से ८१७ लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के एक्टिव मामले ६८६४५ सामने आए है. जिसमें ६७८२८ कोरोना संक्रमित लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए है.
शासन से आदेश का इंतेजार……
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना का मौजूदा वेरिएंट आरटीपीसीआर की जांच में भी आसानी से पकड़ में नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर कोरोना को लेकर बैठकें चल रही है जिसमें लिए जाने वाले निर्णय के बाद जारी होने वाले निर्देशों के बाद प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।