नरसिंहपुर में मूंग खरीदी ठप, किसान परेशान; व्यापारियों ने किया काम बंद

नरसिंहपुर (यश भारत) – नरसिंहपुर कृषि उपज मंडी में किसानों की शिकायत के बाद नापतौल विभाग की कार्रवाई ने आज व्यापारियों को मूंग खरीदी से दूर रहने पर मजबूर कर दिया, जिससे किसान भारी रोष में कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे।
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कल मंडी में कम तौल वाले कांटे पकड़े गए, जिसके बाद पाँच व्यापारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए। इस कार्रवाई से नाराज व्यापारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी (SDM) से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा।
आज सुबह से ही मंडी में मूंग की खरीदी नहीं हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर कोई स्पष्ट व्यवस्था न होने के कारण व्यापारियों ने नीलामी में भाग नहीं लिया, जिससे बड़ी संख्या में मूंग उत्पादक किसान मंडी में परेशान होते रहे। अपनी उपज बेचने में असमर्थ किसान अंततः ट्रैक्टरों के साथ नरसिंह भवन (कलेक्टर कार्यालय) की ओर कूच कर गए।
व्यापारी संघ का पक्ष:
इस पूरे घटनाक्रम पर जब व्यापारी प्रतिनिधि प्रदीप जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा, “किसानों के दबाव में व्यापारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुए हैं। हमारा व्यापार किसानों से ही चलता है। उनके और व्यापारियों के मध्य संबंध खराब न हों, इसलिए हमने एसडीएम से अनुरोध किया है कि अनाज मंडी स्वयं तौल करे और उसके बाद व्यापारियों को दे।”
किसान अपनी मूंग बेचने के लिए बेताब हैं, लेकिन व्यापारियों के काम बंद करने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गतिरोध को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाता है ताकि किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सके और मंडी में सामान्य कामकाज बहाल हो सके।