कैफे में कुकिंग स्टीमर में विस्फोट, एक शख्स की मौत; 3 की हालत नाजुक

केरल के कलूर स्थित एक रेस्टोरेंट में कुकिंग स्टीमर में विस्फोट होने से एक शख्स की मौत हो गई। तीन लोग झुलस गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कैफे में गुरुवार को शाम के समय अचानक कुकिंग स्टीमर फट गया। मृतक की पहचान बंगाल के रहने वाले सुमित के तौर पर हुई है। हादसे में अली, लुलु और किरण झुलस गए, जिनको अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। फायर एवं बचाव सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार उनको कलूर के जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के भूतल पर स्थित आई डेली कैफे में शाम को 4 बजकर 23 मिनट पर सिलेंडर में ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी।
फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची, जिसके बाद पता लगा कि सिलेंडर नहीं, कुकिंग स्टीमर में ब्लास्ट हुआ है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अधिक दबाव की वजह से कुकिंग स्टीमर फटा है। हादसे में चार लोग झुलसे थे, जिनको अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने सुमित नामक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। सिर पर गहरी चोटें लगने की वजह से उसकी मौत हुई है। हादसे के समय कैफे में कई ग्राहक मौजूद थे, जो ब्लास्ट के बाद सुरक्षित निकल गए। पलारीवट्टोम पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।
भागलपुर में गई थी दो लोगों की जान
पिछले साल नवंबर में बिहार के भागलपुर जिले में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। जोगसर थानाक्षेत्र स्थित खरमंचक में सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। बिल्डिंग के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट खोला गया था। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसकी वजह से सिलेंडर फट गया था। हादसे में 63 वर्षीय कृष्ण झुनझुनवाला और 29 वर्षीय उनके बेटे प्रसून झुनझुनवाला की मौत हो गई थी। हादसे के समय काफी लोग टहलने के लिए घर से बाहर निकले हुए थे। लोगों के अनुसार पहले मकान में आग दिखाई दी, इसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ था। लोगों ने जानकारी पुलिस को दी थी।