चित्रकूट एक्सप्रेस का एसी बंद होने के कारण यात्रियों ने किया हंगामा 20 मिनट तक स्टेशन में खड़ी रही गाड़ी सुधार कार्य के बाद हुई रवाना

जबलपुर यश भारत
जबलपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली गाड़ी संख्या 15206 चित्रकूट एक्सप्रेस के एसी बंद होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा अंत में गर्मी से बेहाल यात्रियों ने उक्त गाड़ी सतना स्टेशन पर पहुंचते ही हंगामा खड़ा करते हुए एसी सुधारने की मांग की गई इस दौरान उक्त गाड़ी सतना स्टेशन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही/
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस के एसी कोच जबलपुर से ही कम कूलिंग कर रहे थे ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन पहुंची तो एसी कोचौ ने काम ही करना बंद कर दिया सूत्रों के अनुसार चित्रकूट एक्सप्रेस में लगे एच वन एवं ए वन कोच के एसी बंद हो गये एसी बंद रहने से यात्री परेशान रहे। उमस भरी गर्मी के बीच अचानक एसी बंद होने से यात्री बेहाल हो गए। इसके बाद यात्रियों ने कोच एटेंडेंट से शिकायत की।
लेकिन, उसने इसको अनसुना कर दिया। इस पर यात्रियों ने आक्रोश जताया। ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया एसी कोच के सभी यात्री गर्मी से बेहाल होकर बाहर निकल आए इस मामले की खबर जैसे ही आरपीएफ एवं जीआरपी को लगी तो वह मौके पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला कि एसी बंद होने के कारण हंगामा खड़ा हुआ है बाद में इसकी जानकारी संबंधित कर्मियों को दी गई एसी बंद रहने से बोगी में घुटन हो रही थी। शिकायत के बाद में एसी को चालू कुछ देर के बाद चालू कराया गया इसके बाद उक्त गाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हुई/