भोपालमध्य प्रदेश

शादी से लौट रहे ठेकेदार को कार रोककर मारी गोली, पत्नी-बहन भी घायल

शादी से लौट रहे ठेकेदार को कार रोककर मारी गोली, पत्नी-बहन भी घायल

पूर्व विवाद के चलते चार बदमाशों ने ईंटखेड़ी इलाके में वारदात को दिया अंजाम

मुख्य आरोपी ने 24 घंटे में सबक सिखाने की दी थी धमकी

भोपाल, यशभारत । राजधानी के देहात इलाका स्थित ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक रेलवे ठेकेदार दानिश अली को कार रोककर गोली मार दी गई। बीच-बचाव करने आईं दानिश की पत्नी और बहन पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल दानिश को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कार आगे लगाकर रास्ता रोका

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय दानिश अली शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे अपने परिवार (पत्नी रिमशा, बहन और बच्चों) के साथ ईंटखेड़ी इलाके के एक गार्डन में आयोजित रिसेप्शन से लौट रहे थे। इसी दौरान ईंटखेड़ी क्षेत्र में ही बदमाश रूसी और उसके तीन साथियों ने अपनी कार दानिश की कार के आगे लगाकर उनका रास्ता रोक लिया। कार रुकते ही हमलावरों ने दानिश पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि शुरुआत में दो राउंड मिस हुए, लेकिन इसके बाद बदमाश दानिश के पेट और पैर में गोली मारने में सफल रहे। गोली मारने के बाद भी हमलावरों ने चाकू और छुरों से वार किया। दानिश की पत्नी और बहन ने जब उन्हें बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन पर भी चाकू मारकर घायल कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे पूर्व रंजिश बताई जा रही है। पुलिस को दिए बयान के अनुसार, दानिश अली का गुरुवार को स्टेशन बजरिया इलाके में रूसी नामक बदमाश से एक कार्यक्रम के दौरान बहस हुई थी। इस दौरान दानिश द्वारा अपशब्द कहे जाने पर रूसी ने उन्हें सबके सामने 24 घंटे के भीतर सबक सिखाने और जान से मारने की धमकी दी थी।

पांच आरोपियों पर मामला दर्ज

गंभीर हालत में दानिश अली को तत्काल चिरायु अस्पताल मालीपुरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देर रात सर्जरी कर उनके पेट और पैर से गोलियां निकालीं। अस्पताल में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मुख्य आरोपी रूसी समेत शन्नू वजनदार, जुबैर किलकिल, फरदीन और शहवेज सहित पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी स्टेशन बजरिया और ऐशबाग थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

ईटखेडी थाना प्रभारी ने बताया किआरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button