जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची 22 के बाद पर जारी है चिंतन -मनन और मंथन का दौर 

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची 22 के बाद पर जारी है चिंतन -मनन और मंथन का दौर

जबलपुर यश भारत। मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को लेकर उथल-पुथल मची थी उसको लेकर चर्चाएं हो रही है कि अब कांग्रेस 22 सितंबर के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी हाला की उम्मीदवारों के नाम को लेकर पार्टी नेता चिंतन मनन और मंथन जारी रखेंगे।

मालूम हो कि दिल्ली में बुधवार को दूसरे दिन भी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। सुबह 9.30 बजे से 15 जीआरजी स्थित कांग्रेस वॉर रूम में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। इसमें नेताओं से वन-टू-वन चर्चा भी की गई। टिकट के क्राइटेरिया को लेकर भी कमेटी के सदस्यों ने बात की। फिलहाल कांग्रेस अभी लिस्ट नहीं जारी करेगी।

 

मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला और भंवर जितेन्द्र सिंह मीटिंग की। सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश के नेता सुरेश पचौरी, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव ने अपने-अपने क्षेत्रों के दावेदारों के नामों की लिस्ट दी थी। इससे पहले मंगलवार को साढ़े चार घंटे चली बैठक में 100 सीट पर चर्चा की गई थी।

 

*खंडन*

कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की सूची जारी होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है।

ना तो प्रत्याशियों की कोई सूची जारी हुई है ना ही मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ऐसा ट्वीट किया है।

इस कूटरचित सूची को बनाने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

के के मिश्रा

अध्यक्ष मीडिया विभाग एमपीसीसी

Related Articles

Back to top button