
श्रीनगर, एजेंसी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को शुरू हुई पवित्र अमरनाथ यात्रा को बाधित करने के लिए आतंकवादी हरसंभव कोशिश में लगे हैं, लेकिन सेना और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने उनकी नापाक हरकतों पर रोक लगा दी है. दरअसल, शनिवार को श्रीनगर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के बटमालू बस स्टैंड से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान यासिर अहमद इट्टू के रूप में हुई है. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि उसके पास से चार परफ्यूम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए हैं.यासिर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. श्रीनगर पुलिस ने कहा, ‘विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5, आईए अधिनियम की धारा 7/25 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 23 के तहत बटमालू पीएस में एफआईआर दर्ज की गई है.Ó इस साल अमरनाथ यात्रा सबसे अधिक 62 दिन की है. यह 31 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी. अमरनाथ की पवित्र गुफा समुद्र तल से लगभग 3,880 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय में स्थित है।