माता गुजरी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को ठगने की साजिश,
साइबर ठगों के खिलाफ जांच जारी

माता गुजरी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को ठगने की साजिश,
साइबर ठगों के खिलाफ जांच जारी
जबलपुर, यश भारत।माता गुजरी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को साइबर ठगों द्वारा निशाना बनाए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। छात्राओं को कॉल कर खुद को कॉलेज का अकाउंटेंट बताने वाले अज्ञात व्यक्तियों ने फीस जमा करने के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने का दबाव डाला। इस ठगी का शिकार कुछ छात्राएं हो गईं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल ओमती थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि छात्राओं को बार-बार फर्जी कॉल और लिंक भेजे जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मामले की जांच के लिए साइबर सेल को प्रक्रिया सौंप दी गई है, और जल्द ही संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को अकाउंट सेक्शन का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने फीस पेंडिंग होने की बात कही। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि यदि छात्रा तुरंत फीस जमा नहीं करती, तो उसकी टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) रोक दी जाएगी। डर के मारे कुछ छात्राओं ने बताए गए लिंक पर क्लिक कर दिया, जिससे उनके बैंक अकाउंट से पैसे कट गए।
कॉलेज में एनसीसी की एसोसिएट ऑफिसर लेफ्टिनेंट भारती तिवारी ने बताया कि कॉलेज में फीस केवल कैश में जमा की जाती है, ऑनलाइन भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए उन्होंने तुरंत इस मामले को कॉलेज प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में लाया।
प्रिंसिपल डॉ. संगीता झा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए सभी छात्राओं को सावधान रहने की सलाह दी है। कॉलेज ग्रुप में भी मैसेज भेजकर यह चेतावनी दी गई कि किसी अज्ञात नंबर से आए कॉल पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।







