देश
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर तंज, बोले- पता नहीं कहां अन्याय हो रहा
लखनऊ, एजेंसी। राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के पूर्व से ही कांग्रेस आलाकमान को लगातार नसीहत देते चले आ रहे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् ने अब राहुल गांधी पर सीधा हमला बोल दिया है। आचार्य ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समझ नहीं आता कि अन्याय कहां हो रहा है।
संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी की जरूरत इस वक्त सबसे ज्यादा दिल्ली में है क्योंकि आम चुनाव सिर पर हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुझे भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए 5 दिन में समय मिल गया लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात के लिए मैं 6 माह से समय मांग रहा था, जो कि नहीं मिला।