जबलपुरमध्य प्रदेश

सेप्टिक टैंक मैं डूबने से हुई दो मासूम की मौत से आक्रोश में कांग्रेस

लापरवाह व्यवस्था के खिलाफ किया जंगी प्रदर्शन

जबलपुर,यशभारत। जिले में एक बार फिर विभागीय लापरवाही ने दो मासूम जिंदगियों की बलि चढ़ा दी। मामला जबलपुर के त्रिमूर्ति नगर स्थित मनमोहन नगर अस्पताल का है। जहां अस्पताल परिसर में बने खुले सेप्टिक टैंक में खेलते वक्त गिर जाने से विश्वकर्मा परिवार के दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं।

दो मासूम बच्चों की मौत से आक्रोशित कांग्रेस जनों ने आज लापरवाह व्यवस्था के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया और धरना दिया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता वा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन का नेतृत्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा कर रहे थे। प्रदर्शनकारियो ने जमकर नारे बाजी करते हुए अस्पताल प्रभारी को हटाने और रोगी कल्याण समिति को भंग करने की मांग कर रहे थे.शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया कि अभी तक इस पूरी लापरवाही पर किसी भी बड़े विभागीय अधिकारी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। हालांकि अस्पताल कैंपस के सुपरवाइजर को निष्कासित कर मामले से पल्ला झाड़ने का काम किया गया है लेकिन इतने बड़े अस्पताल में इस हद दर्जे की लापरवाही पर पूरा प्रशासनिक अमला लीपापोती में जुटा हुआ है।

प्रदर्शन की सूचना पर सीएमएचओ संजय मिश्रा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कारवाई का आश्वासन दिया कांग्रेसजनों के उग्र तेवरों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभारी का तो ट्रांसफर कर दिया गया और रोगी कल्याण समिति के संबंध में भी ठीक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रदर्शन की दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुराग गढ़वाल पूर्व पार्षद जतिन राज ब्रज यादव रजनीश त्रिवेदी रितेश गुप्ता मदन लारिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से जुड़े हुए हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। वही उपरोक्त घटना को लेकर वास्तविक तौर पर कौन जिम्मेदार है। इस बात का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button