जबलपुर
डॉ राजीव सक्सेना को मातृशोक
स्वर्गीय डॉ आरसी सक्सेना की धर्मपत्नि श्रीमति निर्मल सक्सेना का देहावसान गुरूवार 7 मार्च को हो गया है। वे डॉ राजीव सक्सेना, रवि सक्सेना और पूनम श्रीवास्तव की मां थीं। अंतिम यात्रा निज निवास साउथ सिविल लाइन से ग्वारीघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।