स्कूल संचालकों की कलेक्टर ने ली बैठक: स्कूल प्रबंधन ही अपनी 10 सदस्यीय टीम बनाकर सौंपे रिपोर्ट: कलेक्टर
बैठक में लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय स्टेशनरी सामान, यूनिफॉर्म दुकान विशेष से खरीदने अभिभावकों को बाध्य करने का मामला

जबलपुर,यशभारत। मैंने जितना सोच रहा था उससे ज्यादा अभिभावकों की शिकायतें सामने आईं हैं। अभी तक मेरे पास 200 से ज्यादा शिकायतें आईं है उनमें से 18 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का तरीका सुनिश्चित किया गया है। अन्य शिकायतों की भी जांच की जा रही है। ये सारी बातें कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में कहीं। मौका था शहर के करीब 275 निजी स्कूलों के संचालकों की इमरजेंसी बैठक का। कलेक्टर ने कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता और स्कूल संचालकों को आमने-सामने जनसुनवाई स्वरूप बैठाकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। बैठक में स्कूल संचालकों और कुछ स्कूलों के प्रतिनिधि ने कलेक्टर से कहा कि साहब ये सब भ्रांतियां हैं इसे दूर करना होगा।
स्कूल प्रबंधनों की 10 सदस्यीय टीम करेगी जांच फिर सौंपेगी रिपोर्ट
निजी स्कूलों की मनमानी और लूट को रोकने कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बैठक में सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधनों की दस सदस्यीय टीम बनाने का फैसला लिया है जो अधिक रेट पर बेचे जाने वाले दुकानदारों, स्कूल प्रबंधनों और किसी दुकान विशेष से स्टेशनरी सामान खरीदने अभिभावकों को बाध्य करने की जांच करेगी। ये टीम जांच के बाद कार्रवाई करने वाली 4 सदस्यीय एक्ट कमेटी को रिपोर्ट सौंपेगी। कलेक्टर के अनुसार 4 सदस्यीय टीम में जिला कलेक्टर अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी सचिव, एडीएम और जिला कोषालय अधिकारी शामिल रहेंगे। दस सदस्यीय टीम में कलेक्टर अब अभिभावकों को भी शामिल करने की सोच रहे हैं।
सारी चीजें होंगी ट्रांसपैरेंट : कलेक्टर
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा है कि सभी निजी स्कूलों का रिव्यू किया जाएगा और ट्रांसपैरेंट तरीके से अभिभावकों के ामने सभी चीजें लाने का प्रयास किया जाएगा। रिव्यू में सारी चीजें सामने आ जाएंगीं।

1 अप्रैल को मिले थे कलेक्टर को कार्रवाई के आदेश
बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि गत 1 अप्रैल को राज्य शासन को शिकायत मिली थी कि स्कूल संचालकों द्वारा विशेष दुकान से स्टेशनरी सामान खरीदने अभिभावकों को बाध्य किया जा रहा है जिसके बाद राज्य शासन से कलेक्टर को आदेश दिए कि वे जांच करके कार्रवाई करें।
शिकायतों पर होगी कड़ी कार्रवाई
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दो टूक कहा है कि शिकायतों पर कार्रवाई होगी तो अभिभावकों की बड़ी संख्या में इजाफा और होगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अब समय आ गया है कि जो लूट मची हुई है उस पर जांच के बाद लगाम लगाई जाए।
कलेक्टर की सख्तीः बुक-स्टेशनरी दुकानों में जीएसटी का धावा
बुधवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने शहर की प्रमुख स्टेशनरी दुकानों में जाकर जांच की और तथ्य एकत्रित किए। जानकारी के अनुसार कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश के बाद जीएसटी की टीम स्टेशनरी दुकानों में ये जानने पहुंची थी कि स्कूल संचालकों से सांठ-गांठ कहीं संचालक अधिक कीमत पर तो स्टेशनरी सामान, किताबें नहीं बेच रहे हैं।