जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

CMHO ने फायर एन.ओ.सी. प्रस्तुत नहीं करने पर 27 अस्पतालों को दिया नोटिस:  7 दिवस में जबाब प्रस्तुत न करने पर होगा अस्पताल का लायसेंस निरस्त

ग्वालियर – जिला ग्वालियर में निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी रखे जाने के उद्देश्य से ग्वालियर संभाग आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में सीएमएचओ ग्वालियर डॉ. सचिन श्रीवास्तव को दिये निर्देश दिए थे कि ग्वालियर जिले की निजी अस्पतालो मे फायर सेफ्टी से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं हों ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके ,आयुक्त ग्वालियर संभाग के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव ने 4 टीमें गठित कर अस्पतालों का निरीक्षण कराया गया

 

फायर एन.ओ.सी. प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें 127 अस्पतालों से एन.ओ.सी. कार्यालय में प्राप्त हो चुकी है। एवं निरीक्षण/सम्पर्क किये जाने के उपरांत 27 अ्रस्पतालों के द्वारा अभी तक फायर एन.ओ.सी. उपलब्ध नहीं करायी गयी है जिस कारण से निम्नानुसार 27 अस्पतालों को नोटिस जारी कर 07 दिवस में एन.ओ.सी. प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया है अन्यथा की स्थिति में लाईसेन्स निरस्त किया जावेगा।

जिन अस्पताल/नर्सिंग होमो को नोटिस दिए गए वे निम्नानुसार हैं।

1- बी.एम.जी अस्पताल, एमके सिटी के पास, सिरोल रोड, ग्वालियर

2- ए.डी.एस नर्सिंग होम शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर

3- विश्वास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लक्ष्मी विहार, बड़ागांव मोरार, ग्वालियर

4- आशिमा हॉस्पिटल विवेकानन्द चौराहा थाटीपुर,ग्वालियर

5- अभिषेक अस्पताल पिपरौली, शिवपुरी लिंक रोड, लश्कर

6- आदर्श अस्पताल बड़ागांव, मुरार , ग्वालियर

7- आनंद हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, ग्राम धनेली रोड, मोरार, ग्वालियर

8- आरोग्यम अस्पताल, एनएच 75 के पास, टेकनपुर, ग्वालियर

9- आरोग्यम द मेडिसिटी चितौरा रोड, धनेली मोरार, ग्वालियर

10- आशा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल, स्टोन पार्क, मोतीझील, ग्वालियर

11- आयुष अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, 55/1, एनएच 75 मकोड़ा चौराहा, ग्वालियर

12- बालाजी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, केदारपुर, शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर

13- भारत अस्पताल, सी ब्लॉक बिल्डिंग, रतवाई मोरार, ग्वालियर

14- डी एस मेमोरियल अस्पताल, ग्राम बरौआ पिछोर, सिथौली स्टेशन के पास झांसी रोड, ग्वालियर

15- ग्वालियर अस्पताल, उरवाई गेट, ग्वालियर

16- ग्वालियर अस्पताल श्री भंवर सिंह किरार शिक्षा प्रसार समिति, खुरेरी, मोरार, ग्वालियर

17- ग्वालियर पुनर्वास एवं अस्पताल, ग्राम सिकरौदा, झांसी रोड, ग्वालियर

18- आदित्य अस्पताल, एबी रोड, रायरू बरौआ, ग्वालियर

19- केयर एंड क्योर हॉस्पिटल खालसा माइनॉरिटी सोसाइटी, ब्लॉक नंबर 28, काउंटर मेग्नेट, ग्वालियर

20- चांडक अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान, अस्पताल रोड, लश्कर, ग्वालियर

21- सिटी हॉस्पिटल, एमकेआई कैम्पस, शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर

22- क्लियरमेडी परिधि मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, 111, कैलाश विहार, सिटी सेंटर

23- डॉक्टर प्लस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जच्चा खाना के पास, माल रोड, मोरार

24- गैलेक्सी अस्पताल, झांसी हाईवे, ग्वालियर

25- होप वेल हॉस्पिटल, आनंद नगर चौराहा, भोडापुर, ग्वालियर

26- के एस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुड़ा गुड़ी का नाका, कम्पू, ग्वालियर

27- ऑप्टिमस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, सागर ताल रोड, जगन्नापुरा, ग्वालियर ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के निरीक्षण लगातार आगे भी जारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button