
मध्यप्रदेश में मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ लॉन्च हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे भोपाल के रविंद्र भवन से लॉन्च किया। CM ने पहले उम्मीदवार राज कुशवाहा का खुद पोर्टल mmsky.mp.gov.in login पर रजिस्ट्रेशन कराया। राज ITI पास हैं।
CM ने उनसे समग्र ID का नंबर पूछा। मोबाइल पर आया OTP (वन टाइम पासवर्ड) मांगा। Email ID पूछा। डिटेल्स लेकर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कराया।
मुख्यमंत्री ने अपनी स्पीच शुरू करते हुए कहा, तनाव में मत रहो भांजे – भांजियो, टेंशन मुक्त हो जाओ, आज मैं आपकी क्लास लूंगा। मेरे और आपके रिश्ते CM और स्टूडेंट्स के नहीं हैं। प्यार, दिल और आत्मीयता के हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, आई लव यू। पूछा- आप लोग भी मुझसे प्यार करते हो? आगे कहा, ये स्नेह और प्रेम का रिश्ता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, 15 अगस्त 2022 को मैंने घोषणा की थी कि 1 साल में 1 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी। अब तक 55 हजार भर्तियां की जा चुकी हैं। इस 15 अगस्त से पहले 1 लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां हो जाएंगी।