
मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार दोपहर बालाघाट पहुंचे। यहां पुलिस लाइन स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हाकफोर्स व जिला पुलिस के जांबाज सिपाहियों का आउट आफ टर्न प्रमोशन करेंगे। बालाघाट के बाद वह अमरवाड़ा विधानसभा में चुनावी सभाएं व वरिष्ठजन संवाद भी करेंगे।
मुठभेड़ में मार गिराए थे दो नक्सली
एएसपी देवेंद्र यादव ने बताया, मुख्यमंत्री मोहन यादव हाकफोर्स के 28 जवानों व पुलिस अफसरों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देंगे। 1 अप्रैल 2024 को लांजी के पितकोना केरझिरी जंगल में नक्सली मुठभेड़ में यह जवान बहादुरी दिखाते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया था।