CM की प्रधानमंत्री से मुलाकात खत्म, शिवराज ने PM मोदी को दिया MP आने का निमंत्रण
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात खत्म हो गई है. शिवराज सिंह ने कई मामलों पर पीएम मोदी से चर्चा की. इसी बीच शिवराज सिंह ने पीएम को एमपी आने का आमंत्रण दिया है.जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने भी सीएम शिवराज सिंह को प्रदेश में चंदन की खेती करने का सुझाव दिया है.शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से कोरोना के हालात पर चर्चा हुई. मोदी को सीएम राइज स्कूल योजना के संबंध में जानकारी दी. साथ ही रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, बालाघाट के चावल को मिले जीआई टैग के बार में, खाद को लेकर को जानकारी दी है.सीएम ने पीएम को हरदा में शत प्रतिशत भू अधिकार का काम होने की जानकारी दी. जिसको लेकर 6 अक्टूबर को 54 हजार परिवारों को भू-स्वामित्व के दस्तावेज सौंपे जाएंगे. 402 राजस्व ग्रामों के 54 हजार परिवार को भू स्वामित्व योजना के तहत भू-स्वामित्व के दस्तावेज वितरित किए जाएंगे.