जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

कपड़ा व्यवसायी पर चाकूओं से हमलाकर लूट, अंधेरदेव में वारदात, आरोपियों की तलाश में पुलिस

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर,यश भारत। कोतवाली थानातंर्गत अंधेरदेव में मामूली सी टक्कर लगने पर कुछ तत्वों ने एक कपड़ा व्यवसायी पर चाकूओं से हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने व्यवसायी के पास से पंद्रह हजार रुपये भी छीन लिये और मौके से फरार हो गये। पूरी घटना समीप लगे सीसीटीव्ही कैमरें में कैद हो गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि फूटाताल निवासी मोहम्मद अली बीती रात कपड़े लेकर स्कूटी में सवार होकर शहर तरफ आ रहे थे। अंधेरदेव के पास कुछ लोगों से उनकी गाड़ी टकरा गई। गाड़ी के टकराते ही वहां पर मौजूद तीन लोगों ने मोहम्मद अली के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने मोहम्मद अली के पास रखे पंद्रह हजार रुपये भी छीन लिये और मोके से फरार हो गये। घटना में मोहम्मद अली को गंभीर चोट आई है। मोहम्मद अली को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी लगते ही घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मोहम्मद अली की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

4.5/5 - (2 votes)

Related Articles

Back to top button