थाना कप्तान व एएसआई के बीच झूमाझपटी पुलिस अधिकारी आवाक…..

जबलपुर। अनुशासन वाले विभाग में पुलिस का आज एक निरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक की करतूत के चलते शर्म से सिर झुक गया।अभी गोराबाजार का रोजनामचा कक्ष का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि बेलबाग के मामले ने दबी जबान में अजीबोगरीब हालात पैदा कर दिये। बताया जाता है कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला- पुरुष होने के वावजूद थाना कप्तान का कमरा दंगल रूम बन गया। कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि फिल्म की शूटिंग चल रही हो। मौजूदा पुलिस यह सोच ही नहीं पा रही थी कि ये सपना है कि हकीकत।खैर मौजूदा पुलिस कर्मियों ने मामले को भांपते हुए दोनों को अलग-अलग किया।
विदित हो कि दोनों के मध्य विवाद पिछले कई दिनों से चला आ रहा था और इसी के चलते तनातनी का माहौल बना हुआ था।आज पुनः मुद्दा गंभीर हो गया और थाना प्रभारी और एसआई के बीच फिर से पूर्वाग्रहित मुद्दे पर बहस हुई।बहस लंबी बढ़ गई।
मामला झूमाझपटी तक पहुंच गया ।समय रहते बात पुलिस अधीक्षक तक पहुंची और दोनों को माइक वन ने हाजिर होने के आदेश दिए हैं। हालांकि इस घटना पर शहर के सभी उच्च अधिकारी बोलने से बच रहे हैं और किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि यश भारत के डायल 100 कालम मे कल ही बेलबाग थाने की कार्यप्रणाली को लेकर प्रकाशित किया था कि थाना जो कभी जमीन से दो फीट नीचे था, वहां जाने के लिए सिपाही- हवलदारों में होड़ मची रहती थी । पुराना लोहा लंगड़ इसी क्षेत्र में खरीदा और बेचा जाता था ।
इस थाने में पुलिस किसी भी तरह से ट्रांसफर कराने आमादा रहती थी। यहां वर्तमान थाना मुखिया की कार्यप्रणाली से कोई पुलिसकर्मी वहां जाना ही नहीं चाह रहे हैं और थाना कप्तान और एसआई के बीच झूमाझपटी की घटना ने पुनः इस बात पुष्टि कर दी है।