जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए निर्देश : मैदानी कठिनाइयों का करें निराकरण….

भोपाल यश भारतl मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए I डॉ यादव ने कहा पीचई, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी मिलकर जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से बैठक करेंI पानी के दोबारा उपयोग के प्रबंधन पर कार्ययोजना बनाएंI नल जल प्रदाय योजना में गुणवत्ता सुनिश्चित करेंI
पंचायतों के समूह बनाकर नल जल योजना को क्रियान्वित करें…
गांव में अपने स्त्रोतों से अन्य लोगों को पेय जल प्रदाय कर रहे लोगों को प्रोत्साहन दे और उनका सम्मान करें….
मुख्यमंत्री ने कहा नल जल योजना को लेकर आ रही मैदानी कठिनाइयों का निराकरण करेंI