मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की बेटी एवं भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये देनें की घोषणा की….

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की बेटी एवं भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये देनें की घोषणा की….
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की बेटी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी सुश्री क्रांति गौड़ को उनके शानदार प्रदर्शन पर 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्रांति गौड़ को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने खेल कौशल, संघर्ष और समर्पण से प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
डॉ. यादव ने कहा कि क्रांति गौड़ जैसी बेटियां आज मध्यप्रदेश की नई पहचान बन रही हैं, और प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि खेल के हर क्षेत्र में मध्यप्रदेश की बेटियां अग्रणी भूमिका निभाएं।
मुख्यमंत्री ने क्रांति गौड़ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन से आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा लेंगी और खेल के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुएँगी।







