देर रात शाट सर्किट होने से बड़ा पत्थर की दुकानों में लगी आग
जबलपुर यश भारत।शनिवार की रात रांझी स्थित दो दुकानों में अचानक आग लग गई। आग की वजह से शाट सर्किट होना बताया जा रहा है। दुकानों में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक दोनों दुकानों का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे।
रांझी थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि बड़ा पत्थर स्थित जैन टेंट व तुला फर्नीचर की दुकान में शाट सर्किट होने से आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि थोड़ी ही देर में आग ने पास के दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया। फिलहाल, आग को काबू में कर लिया गया
लाखों रुपए के नुकसान की आशंका-जिन दो दुकानों में आग लगी थी, उनमें एक टैंट की दुकान थी, जबकि दूसरी फर्नीचर की दुकान थी। दुकान संचालकों ने लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई है। फिलहाल मामले में किसी दुकान संचालकों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।