छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: सीएम डॉ. मोहन यादव की सख्त कार्रवाई, ड्रग कंट्रोलर हटाए गए, तीन अधिकारी निलंबित
डिप्टी ड्रग कंट्रोलर शोभित कोष्टा ड्रग इंस्पेक्टर छिंदवाड़ा गौरव शर्मा और ड्रग इंस्पेक्टर जबलपुर शरद कुमार जैन को निलंबित

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: सीएम डॉ. मोहन यादव की सख्त कार्रवाई, ड्रग कंट्रोलर हटाए गए, तीन अधिकारी निलंबित
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के दर्दनाक मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मामले में ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्या को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही डिप्टी ड्रग कंट्रोलर शोभित कोष्टा ड्रग इंस्पेक्टर छिंदवाड़ा गौरव शर्मा और ड्रग इंस्पेक्टर जबलपुर शरद कुमार जैन को निलंबित किया गया है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा में एक निजी फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित कफ सिरप पीने से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिनमें से कुछ की मौत हो गई। घटना के बाद से प्रशासन और सरकार हरकत में आ गई है और जांच के आदेश दिए गए हैं।







