जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर डुमना में कार झाडिय़ों में घुसी, एक की मौत, दूसरा घायल: भारत सरकार सेवार्थ लिखी कार में सवार थे दो युवक
जबलपुर, यशभारत।डुमना रोड में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है जिसे इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में भारत सरकार सेवार्थ लिखा हुआ है जिसमें दो युवक सवार थे, कार से दोनों युवकों शहर से डुमना की तरफ जा रहे थे तभी चालक से कार अनियंत्रित होकर झाडिय़ों में घुस गई।
घटना में घायल हुए सत्यम सिंह राजपूत वह ग्राम रिमझा के रहने वाले है सूचना मिली कि भाई मंतोष की कार डिजायर का एक्सीडेंट डुमना रोड पर हो गया है। मौके पर पहुंचे ज्ञात हुआ है कि भाई की कार पूरी तरह क्ष्तिग्रस्त हालत में थी कार में साहिल रजक भी था। मौत किसकी की हुई इसकी जानकारी अभी नहीं लग पा रही है।