जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में पैदल जा रहे युवक को कार चालक ने मारी टक्कर : गर्दन की हड्डी टूटी, खुल गया सिर, मौत

जबलपुर, यशभारत। बरेला के बम्हनी निवास रोड पर पैदल जा रहे एक युवक को कार चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक रोड से दस फिट दूर उछलकर गिरा। जिसके सिर और गर्दन में गंभीर चोट आने के बाद आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि बंटू उर्फ धमेन्द्र पटैल 27 साल गाडरखेड़ा का निवासी था। जो पैदल ही जा रहा था, तभी एक बेकाबू कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। प्रकरण दर्ज कर, विवेचना में लिया गया है।