ग्राहक बनाकर बंटी-बबली ने 5 मिनट में ज्वेलरी शॉप से चुराए जेवरात

ग्राहक बनाकर बंटी-बबली ने 5 मिनट में ज्वेलरी शॉप से चुराए जेवरात
-अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज
भोपाल यशभारत।
अवधपुरी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप पर ग्राहक बनकर पहुंचे बंटी-बबली ने महज 5 मिनट में हजारों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात महिला और पुरूष के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना पुलिस के मुताबिक सुरभी मोहनी होम्स अवधपुरी निवासी हितेश गांधी पुत्र विष्णु गांधी(38) की समन्वय नगर मेन रोड पर गांधी जेम्स एण्ड ज्वेलर्स नाम से शॉप है। हितेश ने बताया कि कल दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उन्हें शॉप खोली थी। तभी एक महिला जेवरात खरीदने के बहाने उनकी शॉप में पहुंची, जबकि उसका साथी युवक शॉप के बाहर खड़ा हो गया। अज्ञात महिला ने उन्हें सोने के लॉकेट, टॉप्स और फिर बाली दिखाने को कहा। जब वह महिला को जेवर दिखा रहे थे, तभी महिला ने सोने का टॉप्स उठाकर शॉप के बाहर खड़े अपने साथी को दे दिए। जिसने तुरंत अपनी जेब में जेवर रख लिया। इसके बाद महिला ने चकमा देकर सोने की वाली उठाकर अपने पास छिपा ली। इस दौरान महिला ने करीब तीन हजार रूपए का एक जेवर खरीदा था। आरोपी महिला और उसके साथी ने महज पांच मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब 72 हजार रूपए आंकी गई है। चोरी की यह वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने अज्ञात महिला व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।







