दस्तावेज लेकर फायनेंस कराते थे बुलेट, पुलिस ने किया शातिर ठगों के गिरोह का खुलासा
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लालच या वाहन दिलाने का झांसा देकर लोगों से उनके दस्तावेज लेता था और फिर बिना उनकी जानकारी उन लोगों के नाम पर बुलेट फायनेंस करा लेता था। इसके बाद वाहन को किसी थर्ड पार्टी को बेहद कम दामों में बेच दिया जाता था। पुलिस ने इस गिरोह के 3 सदस्यों और एक निजी बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। साथ इस गिरोह द्वारा फायनेंस कराई गई बुलेट गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।
ऐसे करते थे धोखाधड़ी
ओमती थाना निवासी गुल्लू, एबू और हैदर नाम के ये जालसाज लोगों को तरह-तरह का झांसा देकर उनकी आईडी और दस्तावेज ले लेते थे। इसके बाद बिना उन लोगों को भनक लगे उनके नाम पर वाहन फायनेंस कराने में निजी बैंक कर्मी आशुतोष झा अहम भूमिका निभाता था। वाहन फायनेंस होने के बाद ये लोग उक्त वाहन को थर्ड पार्टी को बेच देते थे। वाहन के दस्तावेज मांगने पर ये लोग उन खरीददारों को भी झांसा दे देते थे।
धोखाधड़ी के अन्य मामलों की भी होगी पूछताछ
पुलिस का कहना है कि जितने शातिर तरीके से इस गिरोह ने लोगों को ठगा है, ऐसे में पूरी संभावना है कि इन्होंने पहले भी धोखाधड़ी की होगी, जिसके लिए जालसाजी के अन्य केसों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।