BREAKING : 3 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार : सहकारी बैंक की तिजोरी से साढ़े 7 लाख की चोरी का 48 घंटे में खुलासा…. ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम

सिवनी यश भारत| थाना तेजगढ़ अन्तर्गत सहकारी बैंक की दिवार को छेद कर अज्ञात चोरों द्वारा तिजोरी से 7,50,625 रूपये चोरी कर फरार हो गये थे जिसकी सूचना मिलने पर थाना तेजगढ़ में सूचनाकर्ता ज्ञानेश्वरी मिश्रा की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। इसके बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लियाl
जानकारी के अनुसार विवेचना बैंक द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 04/10/2024 को बैंक बंद करते समय बैंक की तिजोरी में 2250625 रूपये रखे थे जिसमें से 750625 रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे शेष 15 लाख अलग लाकर में रखे होने से चोरी नहीं हो सके पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक व एस.डी.ओ.पी. तेन्दूखेड़ा के मार्ग दर्शन पर तेजगढ़ पुलिस अज्ञात चोरों की पता तलाश की जा रही थी दौरान विवेचना के 03 नफर आरोपियों से पूंछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर बैंक से चोरी गई 750625 रूपये (सम्पूर्ण रकम) जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। चोरी गई रकम – 750625/-
जप्त की गई रकम-750625/-
• गिरफ्तार आरोपी
01. हिमान्शु उर्फ निक्की दीक्षित पिता महेन्द्र दीक्षित निवासी तेजगढ़
02. दीपक उर्फ दिप्पू पिता रंजीत सिंह लोधी नि. तेजगढ़
3 अंशुल पिता रामेश्वर विश्वकर्मा निवासी तेजगढ़