जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

BREAKING : अवैध क्लिनिकों पर बड़ी कार्रवाई : 3 क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग कि जाँच टीम ने किया सीज, कार्रवाई के दौरान अनेक क्लिनिक संचालक हुए फरार

अन्य अवैध क्लीनिक संचालकों को जारी हुआ नोटिस,अवैध क्लीनिक संचालकों में मचा हड़कंप

🛑रीवा| रीवा जिले के सिरमौर क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठपुर नगर में  उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिले के स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल जाँच टीम ने बैकुंठपुर नगर में बिना पंजीयन अवैध रूप से चल रही क्लिनिको पर छापा  मारा, वही कार्यवाई कि भनक लगते ही अवैध क्लीनिक संचालको में हड़कंप मच गया, और कुछ अवैध क्लिनिक संचालक जो दुकान का शटर बंद कर भाग निकले,  स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने उन्हें नोटिस जारी किए है।

जानकारी के मुताबिक .. कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन पर सिरमौर ब्लॉक के अंतर्गत बैकुंठपुर नगर में बिना पंजीयन अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर कार्यवाही करते हुए बैकुंठपुर नगर के वार्ड 4 ,10,13 में संचालित अवैध क्लीनिक संचालको के विरुद्ध कारवाई की गई है, जिसमे पुष्पेंद्र कुमार तिवारी गीतांजलि क्लिनिक वार्ड 4 बैकुंठपुर, डॉक्टर के पी शर्मा कि क्लीनिक वार्ड 10 बैकुंठपुर,

इसी तरह मोनिका सोनी डेंटल क्लिनिक वार्ड 13 बैकुंठपुर पर कार्यवाही करते हुए क्लिनिक को सीज कर दिया गया है,

वही बैकुंठपुर में संचालित अवैध आरोग्यम केयर क्लिनिक जो डॉ. ए. बी. गौतम कि क्लीनिक है, जहाँ स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण के दौरान क्लिनिक खुली पाई गई, लेकिन डॉक्टर गौतम जो क्लिनिक छोड़ पहले ही रफू चक्कर हो गए थे, जिन्हें चेतावनी देते हुए तत्काल क्लिनिक को बंद करने के निर्देश दिया गया है, तथा बैकुंठपुर में बिना पंजीयन के संचालित शुक्ला डेंटल क्लिनिक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग को लेख करने के निर्देश दिए गए है, एवं बिना पंजीयन अवैध रूप से संचालित डॉ. परौहा क्लिनिक एवं सोनी डेंटल क्लीनिक पर जैसे ही स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर पहुंचा, उसके पहले ही डा. क्लीनिक बंद कर भाग निकले, उक्त अवैध संचालित डॉक्टर परौहा क्लिनिक एवं सोनी डेंटल क्लिनिक पर कार्यवाही कार्यालय के माध्यम से की जावेगी, इस करवाई से बैकुंठपुर नगर में हड़कंप मच रहा,

 

स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने बताया कि…मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार बिना पंजीकृत अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को बंद करने के सख्त निर्देश हैं,

उक्त निर्देश के परिपेक्ष्य पर कलेक्टर रीवा ने सीएमएचओ डॉ. शुक्ला को जिले के अंदर ऐसे सभी अवैध संचालित क्लिनिको को सीज करने के निर्देश दिए हैं,

उक्त निर्देश के परिपलन में डॉ. संजीव शुक्ला ने आज शनिवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर बी चौधरी एवं विजय कुमार तिवारी प्रभारी नर्सिंग होम को बैकुंठपुर नगर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया,

उक्त निर्देश के परिपालन पर डॉक्टर चौधरी द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए बैकुंठपुर नगर में फिलहाल तीन अवैध रूप से संचालित क्लिनिको पर सीज कि कार्यवाई कि गई है,

जिले के अंतर्गत ऐसी कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी, तथा अवैध रूप से संचालित क्लिनिको को बंद कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button