BREAKING : तालाब में डूबने से चार मासूम की मौत : बच्चियाँ खेल रही थी तभी तालाब का एक हिस्सा पानी में भर भराकर गिर गया, क्षेत्र में मातम

दमोह यश भारत |नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में रविवार को तालाब के पास बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान तालाब का एक किनारा जहा की बच्चे खेल रहे थे अचानक भर भरा कर पानी में समा गया। जिसमें चार बच्चियाँ भी गिरकर पानी में समाती चली गई। दूसरे बच्चों की चीखने की आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे लेकिन तालाब के लबालब भरे होने की वजह से किसी ने भी तत्काल तालाब में कूद कर बच्चों को निकालने का साहस नहीं किया। चारों के शव बरामद हुए हैं, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद में बच्चों के परिजन तथा ग्रामीणों को सूचना लगने पर उन्होंने तालाब मे उतरकर बच्चों की तलाश की तथा उनको निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया जहां तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया।मगर कुछ समय बाद चौथी बच्ची भी मिल गई जिसे दमोह जिला अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरों ने चेकअप के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया इस दर्द भरी घटना से पूरे डूंगर गांव में मातम छाया हुआ है अब घटना कैसी हुई यह तो अभी जांच में पता चलेगा ।