जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

BREAKING : PHE मंत्री के गृह  ग्राम में डायरिया का प्रकोप : 35 मरीज अस्पताल में भर्ती, दूषित पानी पीने से बढा प्रकोप

प्रशासन का अमला जुटा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने में

मंडला यशभारतl मप्र शासन पी एच ई मंत्री समपतिया उईके के गृह  ग्राम ठरका में डायरिया  का प्रकोप बढ़ गया है जिसके चलते गांव में हड़कंप की स्थिति है । ग्राम में करीब 30 से 35 लोग अचानक डायरिया की चपेट में आ गए जिन्हें तत्काल ही  प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी और मंडला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।

 

बताया जाता है कि दूषित पानी पीने से ग्राम ठरका ग्राम वासि डायरिया कि चपेट में आ गए जिला प्रशासन राजस्व अमला सहित पी एच ई विभाग ग्राम पहुंच कर चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button