BREAKING : 75 साल के वृद्ध ने 70 साल की अपनी ही वृद्ध पत्नी की हंसिया मारकर की हत्या: महिला का सिर पहाड़ी पर एक पेड़ में छुपा हुआ मिला…. क्षेत्र में हड़कंप
यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले के राहतगढ़ से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के टेहरा टेहरी गांव में रहने वाले 75 साल के वृद्ध व्यक्ति ने 70 साल की अपनी ही पत्नी की हसिया मारकर हत्या कर दी और उसके सर को अपने साथ ले गया। पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर महिला का सिर पहाड़ी पर एक पेड़ में छुपा हुआ मिला है।
सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेहरा टिहरी गांव में 75 वर्षीय वृद्ध खूबचंद साहू अपनी पत्नी सदारानी के साथ रहते थे। लेकिन दोनों के बीच में हमेशा ही अनबन बनी रहती थी।
यश भारत के संभागीय ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार विगत मंगलवार की रात को उनके घर में करीब 1 बजे भजन चल रहे थे तब तक दोनों साथ में थे। लेकिन सुबह गांव वालों ने देखा कि खूबचंद के घर की दहलान में उसकी पत्नी का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा हुआ है, जिसमें केवल धड़ है। इस घटना के बाद गांव वालों ने उसके बेटे को जानकारी दी। बेटे ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी जिस पर राहतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की प्रारंभिक जांच करने के बाद थाना राहतगढ़ पुलिस ने 75 वर्षीय खूबचंद की तलाश शुरू की। आसपास केजंगलों व पहाड़ी पर तलाश करने पर खूबचंद साहू नहीं मिला। लेकिन तलाश के दौरान महिला का कटा हुआ सिर एक पेड़ के पास मिल गया। पुलिस ने कटे सिर की पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया तथा एफएसएल की टीम भी सागर से पहुंच गई। टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं तथा पुलिस इस मामले के संदिग्ध आरोपी खूबचंद की तलाश में जुटी हुई है।