BREAKING : कुख्यात चैन स्नेचिंग गिरोह के 2 गुर्गे गिरफ्तार : 3 लाख 45 हजार रुपए के जेवरात जप्त; ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम…..
सिवनी यश भारतlजिले की लखनादौन पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में चैन स्नैकिंग करने वाले गिरोह के 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनसे 3 लाख 45 हजार के सोना चांदी के जेवरात सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है। लखनादौन थाना प्रभारी के.पी.धुर्वे ने शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया की 29 जुलाई को ब्रजेश अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर 12 लखनादौन ने बताया था कि उनके पिता रमेश अग्रवाल उम्र करीबन 80 वर्ष शामं अपने घर के आंगन में कुर्सी पर बैठे थे।
तभी दो लोग पल्सर वाहन से आये और गले में पहनी हुई सोने की चैन छीनकर भाग गये जिस पर थाना लखनादौन में अपराध पंजीबद्ध किया गया है था। 8 अगस्त को छपारा अंतर्गत संजय कॉलोनी छपारा के किराने की दूकान में महिला राजकुमारी साहू से दो अज्ञात व्यक्तियों ने लूट की थी। और मंगलसूत्र ले गए थे।
कोतवाली थाना अंतर्गत 17 अगस्त को एक महिला जब मंदिर जा रही थी तब उससे चेन स्नैकिंग 2 लोगो ने की थी। और थाना डूण्डासिवनी में 2 जुलाई को सुबह के समय एक महिला से चेन स्नैकिंग की गई थी। इन सभी बारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। जहां मुखबिर से सूचना मिली की कस्बा सरार्फा बाजार चौक लखनादौन में दो व्यक्ति पल्सर मोटर साईकिल से किसी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे है।जिसमें एक व्यक्ति ने हेल्मेट लगा रखा है तथा दूसरे ने कैप व मास्क लगा रखा है।जिसके बाद टीम द्वारा घेराबंदी की गई।
2 लोगो को पकडा गया।जिनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम सैफ अली उर्फ सैफू पिता खान अली उम्र 26 साल निवासी इतवारा बाजार टावर मोहल्ला पिपरिया नर्मदापुरम (होशंगाबाद) व आदिल खान पिता साबिर खान उम्र 23 साल निवासी टॉवर मोहल्ला लोहिंगा वार्ड नर्मदापुरम (होशंगाबाद) का बताये। जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई।जिसके बाद दोनों ने लखनादौन में सोने की चैन,छपारा से मंगलसूत्र,थाना कोतवाली सिवनी से सोन की चैन और थाना डूण्डासिवनी क्षेत्र से सोने की चैन छीन कर भागना स्वीकार किये।साथ ही एक मोटरसाइकिल भोपाल से चोरी करना बताया।
दोनों को गिरफतार कर तीन सोने की चैन व एक मंगलसूत्र जप्त किया गया है। जप्त की गई सामग्री की कीमत 3 लाख 45 हजार रुपये है। इस कार्यवाही में एसडीओपी अपूर्व भलावी,के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन,उपनिरीक्षक, संतोष शर्मा,सहायक उपनिरीक्षक हरिसिंह पटेल, धनेश्वर यादव, होमेश्वर गायकवाड,अनिल लोखंडे, संदीप उईके, सुरज मेहरा नवनीत पांडेय ओमप्रकाश धुर्वे व प्रकाश उईके शामिल रहे।