जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
BREAKING : काले हिरण का शिकार : ऑटो में मिला मांस , एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस गैंग की तलाश में

डिंडोरी l उत्तर समनापुर वन परिक्षेत्र के कारोपानी क्षेत्र में एक ऑटो से एक किलो काले हिरण का मांस वन विभाग ने जप्त किया। जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
उत्तर समनापुर वन परिक्षेत्र की रेंजर पारुल सिंह ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद डिप्टी रेंजर दिनेश धूमकेती, प्रकाश श्याम, राम चंद्र ठाकुर ने गांव में रेड डाली तो आरोपी ऑटो चालक जय लाल ओलाडी ने बताया कि, ठेंगा टोला निवासी प्रकाश मरावी मेरे साडू भाई है। उसने मुझे मुर्गा खाने के लिए गांव बुलाया था और उसने ऑटो में पका हुआ मांस रख दिया।
जब आरोपी प्रकाश मरावी के घर तलाश की गई तो उसके घर से एक किलो कच्चा मांस बरामद हुआ है। आरोपी घर से फरार हो गया। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।