BREAKING : कबाड़ की चोरी करते पिकअप वाहन जब्त, दो आदतन आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। जिले में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों का सबसे बड़ा कारण अवैध कबाड़ के ठीहो का संचालन है, जहां कॉलरियों के सामान चोरियों के साथ बंद पड़े मकानों का ताला तोडक़र हाथ साफ करने जैसे कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके है। कबाड़ का पूरा मकड़ जाल कोतमा एवं भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में फैला हुआ है। जहां पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर के निर्देशन में भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित 5/6 कोयला खदान से कबाड़ चोरी कर पिकअप के माध्यम से कोतमा शुक्ला ढ़ाबा के पास संचालित बबलू जायसवाल के कबाड़ ठीहे में ले जाते हुए तीन आरोपियों जिनमें मुकेश जायसवाल उर्फ बबलू पिता सरीमन जायसवाल मनेन्द्रगढ़ रोड़ मनमारी कोतमा, मोहम्मद करीम पिता मद्दन अंसारी निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ जिला छ.ग. एवं रमेश प्रजापति पिता छत्रधारी प्रजापति निवासी कदमटोला को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 303(2), 317(5) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
यह है मामला
बढ़ते अपराधिक गतिविधियों वा चोरियों पर लगाम कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने 8 अगस्त को कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी एवं भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उइके को सख्त निर्देश देते हुए शुक्ला ढ़ाबा के पास संचालित कबाड़ के ठीहे वा अन्य जगहों से की जा चोरियों को रोकने के साथ उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जहां जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित 5/6 कॉलरी खदान के अंदर से पिकअप के माध्यम से चोरी किए जाने की सूचना 10 अगस्त को मिलते ही भालूमाड़ा थाना प्रभारी द्वारा उक्त पिकअप वाहन को जमुना तिराहा के पास चोरी का कबाड़ लोड़ पिकअप वाहन को रोकते हुए उसमें बैठे तीन आरोपियों मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल, मोहम्मद करीम अंसारी एवं रमेश प्रजापति को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पिकअप वाहन एवं उसमें लोड़ कबाड़ को जब्त करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।
राजा कबाड़ी के संरक्षण में कबाड़ के ठीहे
जानकारी के अनुसार चचाई के राजा कबाड़ी द्वारा मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल को संरक्षण दिया गया है, जहां बबलू जायसवाल शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के पास अपना ठीहा का संचालन कर कोतमा, भालूमाड़ा तथा मोहम्मद करीम को बिजुरी वा आसपास का क्षेत्र चोरी के लिए सौंपा गया है। इसके लिए राजा कबाड़ी द्वारा मोहम्मद करीम को अपनी पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 2103 को दे रखा है, जिसमें बबलू जायसवाल एवं करीम आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से चोरी की जाती है।
पूर्व में कई मामले है दर्ज
जानकारी के अनुसार राजा कबाड़ी, मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल एवं मोहम्मद करीम आदतन अपराधी है, इनके खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्र में कई प्रकरण पूर्व में दर्ज है।
जहां राजा कबाड़ी के खिलाफ चचाई, अमलाई एवं धनपुरी थाना क्षेत्र एवं कोतवाली अनूपपुर में विद्युत केबिल की चोरी, मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल के खिलाफ कोतमा, राजनगर एवं भालूमाड़ा में तथा मोहम्मद करीम अंसारी के खिलाफ रामनगर थाना में 4 तथा मनेन्द्रगढ़ में दर्जनों मामले पंजीबद्ध है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 2103 जो कि शहनवाज बानो पति गुलाम हसन निवासी वार्ड क्रमांक 13 अमलाई के नाम पर परिवहन विभाग में दर्ज है, साथ ही उक्त पिकअप वाहन के फिटनेस, बीमा सहित पीयूसी सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुके है। उक्त कंडम पिकअप वाहन में चोरी का समान लेकर राजा कबाड़ी, मुकेश उर्फ बबलू एवं मोहम्मद करीम की जोड़ी अपराधिक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रही है।
इनका कहना है….
सूचना पर भालूमाड़ा पुलिस कॉलरी से कबाड़ चोरी कर पिकअप वाहन सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
जितेन्द्र सिंह पवॉर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर