ब्राह्मण समाज ने टीमरी हत्याकांड के विरोध में निकाली रैली,
परिजनों ने मालवीय चौक से घंटाघर तक विरोध चक्का जाम किया।

ब्राह्मण समाज ने टीमरी हत्याकांड के विरोध में निकाली रैली,
परिजनों ने मालवीय चौक से घंटाघर तक विरोध चक्का जाम किया।
जबलपुर, यश भारत। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम टीमरी में हुए सामूहिक हत्याकांड के विरोध में ब्राह्मण समाज ने शहर में विशाल रैली निकाली। सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर से आए समाज के लोग और पीड़ित परिजनों ने मालवीय चौक से घंटाघर तक विरोध चक्का जाम किया। इसके बाद घंटाघर चौक पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने टीमरी हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की। और कहा की ज्ञात हो कि इस जघन्य हत्याकांड में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था। रैली में शामिल लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने और घर की महिलाओं को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। समाज के नेताओं ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।







