जबलपुर में हितकारिणी स्कूल में चले बम: दिन दहाड़े घटना से हड़कंप
जबलपुर। के.सी. हितकारिणी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्कूली बच्चों ने ही स्कूल परिसर के अंदर बम जलाकर फेंक दिए । इस हरकत के बाद कुछ छात्र मौके से बाइक उठाकर भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि कुछ स्कूल के छात्र स्कूल की दीवार के बाहर से परिसर के अंदर बम जलाकर फेंके हैं और भाग निकले हैं। तेज आवाज के साथ हुए धमाके साथ स्कूल परिसर में धुआं-धुआं फैल गया और परिसर में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि जहां बम फेंके गए वहां कोई मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ी घटना घटित हो जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई शिकायत नहीं
सूचना मिलने के बाद ओमती थाना प्रभारी वीडी द्विवेदी ने तत्काल ओमती पुलिस थाने के स्टाफ को मौके पर पहुंचाया और प्रकरण की जांच शुरू की। थाना प्रभारी के अनुसार अभी स्कूल प्रबंधन के पास से उनके यहां किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मीडिया कर्मियों के बताने के बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।