
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अगले 100 दिन तक नए उमंग, नए उत्साह, नए जोश और नई ऊर्जा के साथ काम करना है. उन्होंने कहा कि हमें हर वर्ग, हर समाज और हर पंथ का विश्वास करना है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यदि एनडीए को 400 के पार ले जाना है तो भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा. उन्होंने जैन संत आचार्य विद्यासागर को भी श्रद्धांजलि दी. उनका रविवार को निधन हो गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 100 दिन हमें नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए जोश के साथ काम करना होगा. हमें समाज के हर वर्ग, हर तबके और हर पंथ के लोगों का विश्वास हासिल करना होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा, ’भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है. यह संकल्प विकसित भारत का है. अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता. सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे. यह हमारा सपना भी है और संकल्प भी है कि हमें भारत को विकसित बनाना है.
राम मंदिर का किया उल्लेख
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोलते हुए पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया. उन्होंने कहा, ’मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं.्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो. उन्होंने अपना मिशन जारी रखा.
7 दशक के बाद आर्टिकल 370 से मुक्ति
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं का उत्साहवर्धन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ’जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है. 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है. 7 दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है.
विपक्ष के नेता भी लगा रहे 400 पार के नारे
भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन विपक्षी नेता भी ’एनडीए सरकार 400 पार्य के नारे लगा रहे हैं. पीएम ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी हृष्ठ्र सरकार 400 पर के नारे लगा रहे हैं. हृष्ठ्र को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा. भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है, लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं.